रहिये अपडेट, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा शहर में तालाब सौंदर्यीकरण के चक्कर में ठेकेदार की लापरवाही से आवासीय क्षेत्र में पानी भर गया है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी जानकारी रहवासियों ने निगम आयुक्त को दी है। जिसपर उन्होंने पानी निकासी की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 कैलाशपुरी क्षेत्र में अमृत योजना के अंतर्गत तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। रविवार की रात स्थानीय लोगों को जानकारी दिए बगैर और जल निकासी की व्यवस्था किए बिना ही निर्माण एजेंसी के ठेकेदार द्वारा रजेबीसी से तालाब के मेंड़ को फोड़ दिया गया। जिससे तालाब का पानी अचानक आवासीय क्षेत्र में लोगों के घरों की चौखट तक भर गया। सोमवार को सुबह जब लोग नींद से जागे और बाहर निकले तो पानी उनके घरों के सामने घुटने तक भरा हुआ था। जिससे रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं रहवासियों द्वारा इसकी शिकायत किए जाने पर नगर निगम आयुक्त ने कहा कि यह शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में एक है। जिसके निर्माण हो जाने से स्थानीय लोगों को ही सुविधा मिलेगी। साथ ही कहा कि यदि निर्माण एजेंसी ने इस मामले में लापरवाही की है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पानी निकासी की व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश
इस मामले में नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन का कहना है कि, शहर की यह अति महत्वाकांक्षी परियोजना है। जिसके तहत तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कराया गया है। इसी के चलते तालाब का पानी छोड़ा गया है। यदि जलजमाव हुआ है और लोगों को परेशानी हो रह है तो पानी निकासी की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।
No comments
Post a Comment