रहिये अपडेट, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में बलात्कार के मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार की रात शहर के उपभोक्ता काम्प्लेक्स में स्थित एक सेंटर में दबिश दी जहां एक जोड़ा पुलिस को आपत्तिजनक हालत में मिला है। बताया जा रहा है कि पैसे लेकर संचालक जोड़ों को कमरे उपलब्ध करवाता था। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। बतादें कि सप्ताह भर पूर्व चोरहटा थाने में दर्ज बलात्कार के मामले की पुलिस जांच कर रही थी जिसमें घटना स्थल उपभोक्ता काम्प्लेक्स में स्थित सेंटर का नाम सामने आया था जहां पर किशोरी के साथ बलात्कार हुआ था। इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार की रात यहां दबिश दी तो सेंटर के अंदर का नजारा देख पुलिस हैरान रह गई। यहां पर छोटे-छोटे केबिन बनाए गए थे जो जोड़ों को 1 घंटे के लिए किराए पर दिए जाते थे। इसके एवज में संचालक ढाई से पांच सौ रुपए तक उनसे लेता था और जोड़ों को 1 घंटे के लिए एकांत का माहौल मिलता था। पुलिस जब वहां पहुंची तो एक केबिन में जोड़ा संदिग्ध अवस्था में हाथ लग गया। पुलिस को देखते ही उनके हाथ-पैर फूल गए। काफी समय से यहां पर संचालक पीयूष श्रीवास्तव सेंटर संचालित कर रहा था जहां पर अक्सर जोड़ों को आना जाना होता था। पुलिस को वहां से कुछ आपत्तिजनक सामग्रियां भी मिली है जिनकी भी जांच की जा रही है। हैरानी इस बात की है कि शहर के बीचों-बीच इतने लंबे समय से गोरखधंधा चल रहा था लेकिन इसकी किसी को भनक तक नहीं रख पाई।
Read Alsow: Rewa: विद्युत बिल की वसूली करने गए बिजली कर्मचारी पर उपभोक्ता ने किया पथराव, फट गया सिर
संचालक को नामजद कर रही पुलिस
बतादें कि चोरहटा थाने में 13 मार्च को बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था। आरोपी निखिल माझी निवासी करहिया किशोरी को लेकर सेंटर में आया था और यहां पर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता के जब न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए गए तब उसने घटना स्थल का खुलासा हुआ। पुलिस अब बलात्कार के मामले में आरोपी संचालक पीयूष श्रीवास्तव को भी नामजद कर रही है जिसने इस घटना के लिए केबिन उपलब्ध करवाया था।
Read Alsow: Rewa: बाइक सवार बदमाशों ने खींची महिला के गले से चेन, दो गिरफ्तार
जांच के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई
सीएसपी रीवा नवीन तिवारी के मुताबिक चोरहटा थाने में एक बलात्कार का मामला पंजीबद हुआ था जिसमें पीड़िता द्वारा इस सेंटर में बलात्कार होने की जानकारी दी थी। जिसके बयान के आधार पर यहां दबिश दी गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसे आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
No comments
Post a Comment