रहिये अपडेट, रीवा। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार कक्षा पांचवीं आठवीं का मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से प्रारंभ हो रहा हैं। मूल्यांकन कार्य की सुविधा को ध्यान मे रखकर इस बार मूल्यांकन केन्द्र शासकीय कन्या सुदर्शन कुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवा को बनाया गया है। मूल्यांकन कार्य एसके स्कूल के प्राचार्य मिथिलेश गहरवार के निर्देशन और बीआरसी रीवा के समन्वय से किया जायेगा। दोनों कक्षाओं की लगभग 90 हजार उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए लगभग 500 शासकीय विद्यालय के तथा 110 अशासकीय विद्यालय के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक विषय के मूल्यांकन के लिए अलग अलग कक्ष निर्धारित किये गये, मूल्यांकन लगातार चलेगा। साथ ही इस अवधि में कोई अवकाश स्वीकृति नहीं किया जायेगा।
Read Alsow: SGMH Rewa के कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल, नाराज 800 कर्मचारियों ने किया काम बंद
अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी
बीआरसी विवेक नामदेव और एकेडमिक प्रभारी बृजेश तिवारी ने बताया कि मूल्यांकन में गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी ऑनलाइन उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण और रिसीविंग पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की अंक प्रतिपूर्ति भी मूल्यांकनकर्ता अपने आरएसके लॉगिन से स्वयं अपने मोबाइल द्वारा करेंगे। मूल्यांकन का कार्य प्रात: 10 से 5 बजे तक रहेगा। कहा कि मूल्यांकन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मूल्यांकन में अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी मूल्यांकनकर्ताओं से अपने साथ टेबलेट लेकर आने की अपील की गई है।
No comments
Post a Comment