Rewa: अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता 18 मार्च से, जानिये किन टीमों के बीच होगा मुकाबला

Monday, 18 March 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा।  रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में  स्व. असद खान स्मृति अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-14  का शुभारंभ  18 मार्च से स्थानीय अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम एवं मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में हो रहा है। रीवा टीम के कप्तान अव्यद शुक्ला होंगे। बताया गया है कि प्रतियोगिता में रीवा संभाग की सतना, सीधी, सिंगरौली एवं रीवा जिले की टीमें भाग ले रही हैं।  अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के मैदान में सतना एवं सीधी के बीच मैच होगा तथा इस मैच में पवन तिवारी एवं रोहित सिंह अंपायर होंगे। जबकि एमपीसीए मैदान में मेजबान रीवा एवं सिंगरौली जिले की टीमें आमने-सामने होंगी तथा इस मैच के अंपायर धीरेन्द्र शुक्ला एवं सुहैल खान रहेंगे।  

Read Alsow: Rewa: बाइक सवार बदमाशों ने खींची महिला के गले से चेन, दो गिरफ्तार

ये रहेगी रीवा की टीम
रीवा जिले की अंडर-14 टीम की की घोषणा हुई है। जिसमें  टीम की कप्तानी अव्यद शुक्ला को दी गयी है। टीम में अनुकल्प मिश्रा, सौरव यादव, आदित्य श्रीवास्तव, समीर पटेल, आदर्श तिवारी, धर्मेश सिंह विकेटकीपर, शशांक सिंह, सार्थक मिश्रा, सारांश पाण्डेय, हार्दिक नारायण तिवारी, संजय साकेत, गौरव मिश्रा, सम्राट विजय सिंह, सौरव मिश्रा एवं शिखर सिंह शामिल हैं। इनके अतिरिक्त आरव शुक्ला, आदित्य सुमन, धर्मेंद्र पाटेल, शरद शुक्ला, सत्यम जायसवाल एवं अनूप पटेल को सुरक्षित खिलाड़ियों के रूप में चुना गया है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved