रहिये अपडेट, रीवा. भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पवित्र पर्व रक्षाबंधन 19 अगस्त को जिलेभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। बहनें भाई की कलाई में राखी बांधेंगी और उनको मिठाई खिलाएंगी तो वहीं भाई भी बहनों को उपहार देकर उनका सम्मान करेंगे। जिसकी पूरी तैयारी बहनों ने की है। रक्षाबंधन को लेकर बहनों ने जमकर खरीदारी की। जिसके चलते बाजार में भारी भीड़ रही तो वहीं दुकानदारों की भी चांदी रही। रविवार को सुबह बारिश के बाद भी बाजार गुलजार रहा। दोपहर बाद तो शहर के प्रमुख मार्केट शिल्पी प्लाजा, गुड़ाहाई बाजार, सब्जी मंडी, किला रोड, सिरमौर चौराहे में सजे राखी के बाजार में पैर रखने तक की जगह नहीं बची थी। भारी संख्या में महिलाएं इस दौरान राख के साथ ही कपड़े, रूमाल और मिठाइयां खरीदती नजर आईं। सबसे अधिक भीड़ शिल्पी प्लाजा में रही। यहां कपड़े और राखी की कई दुकानें अलग से सजाई गई थीं। वहीं यहां पर मेहंदी लगवाने के लिए बहनों की लंबी कतार लगी रही। त्योंहार को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह देखा गया। इसके अलावा मिठाई के दुकानों में भी भारी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे। कई दुकानदारों ने बताया कि राखी का त्योहार उनके लिए अच्छा रहा। कल भी बाजार में इसी प्रकार रौनक बनी रहने की उम्मीद है।
शुभ मुहूर्त में बांधें राखी
इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया है, लेकिन इस दिन शुभ संयोग भी है। क्योंकि सावन का आखिरी सोमवार भी है। बहनें शुभ मुहूर्त में ही भाइयों को राखी बांधें। ज्योतिषविद् राजेश साहनी ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 1.32 मिनट से शुरू होगा और रात 9 बजे तक राखी बांधी जा सकती है। इसलिए मुहूत का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
शहर के कई हिस्से में लगता रहा जाम
रक्षाबंधन को लेकर बाजार में भारी भीड़ रही, जिसके चलते शिल्पी प्लाजा बाजार सहित शहर के अन्य प्रमुख हिस्सों में जाम लगता रहा। जिससे वाहन चालक और रहवासी परेशान हुए। सिरमौर चौराहा से अमहिया रोड, अस्पताल चौराहा, शिल्पी प्लाजा रोड, व्यंकट रोड, प्रकाश चौक और फोर्ट रोड में दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी। जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ी और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालाकि कुछ जगह पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी रही।
No comments
Post a Comment