बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने बाप और बेटे दोनों के साथ खूब फरमाया इश्क, हैरान कर देंगे इनके नाम!

Saturday, 28 January 2023

/ by BM Dwivedi

These Bollywood beauties fell in love with both father and son: बॉलीवुड फिल्मों में मेल ऐक्टर्स यदि एक बार जम गये तो फिर जल्दी रिटायर नहीं होते हैं। वहीं ऐक्ट्रेसेस का करियर ज्यादा दिनों का नहीं होता है, सामान्य तौर पर जब तब उनकी शादी नहीं होती है तभी तक वो फिल्मों में सक्रिय रहती हैं। हालांकि कुछ अभिनेत्रियों ने शादी के बाद भी कमबैक किया है। लेकिन फिर उन्हें लीड ऐक्ट्रेस का रोल कम ही मिलता। ऐसे में जो नई हीरोइने आती हैं उन्हें पुराने और नये दोनों ही अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिलता है। कई बार ऐसा होता है कि शुरुआती दिनों में ये नई हीरोइन किसी बड़े अभिनेता के साथ पर्दे पर इश्क फरमाती हैं तो वहीं कुछ समय बाद उसी सीनियर अभिनेता के बेटे के साथ भी काम करने का मौका मिल जाता है और उनके साथ भी रोमांस करते हुये दिखाई देती हैं। बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनायें हैं जिन्होंने बाप और बेटे दोनों के साथ पर्दे पर रोमांस किया है। आइये जानते हैं इन हसीनाओं के बारे में-

हेमा मालिनी (Hema Malini)

मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने 'सौदागर' फिल्म के जरिये अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वह बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर के साथ नजर आई थीं। वहीं बाद में फिल्म 'हाथ की सफाई' में वो राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर के साथ काम किया था। 



इसे भी देखें : हद से ज्यादा मीट खाते हैं तो हो जाइये सावधान! नहीं तो इन बीमारियों से बर्बाद हो जायेगी जिंदगी

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)

बॉलीवुड में धक-धक गल्र्स के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित ने 80 और 90 के दशक में अपनी अदाकारी और खूबसूरती से लाखों दिलों को अपना दिवाना बनाया हुआ था। माधुरी ने फिल्म दयावान में विनोद खन्ना के साथ काम किया था, जिसमें उन्होंने कई रोमैंटिक सीन भी दिये थे, जिसकी चर्चा आज तक होती है। वहीं फिर 1997 में माधुरी ने मोहब्बत फिल्म में विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना के साथ पर्दे पर रोमांस करती हुई नजर आई थीं।

इसे भी देखें : करिश्मा कपूर ने फिल्मों के लिए तोड़ी थी अपने परिवार की परंपरा, बहुत कम उम्र में पढ़ाई छोड़ बन गई थी हीरोइन

डिंपल कपाडिय़ा (Dimple Kapadia)

बॉबी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली डिंपल कपाडिय़ा ने अपनी पहली ही फिल्म में बोल्डने से सभी को हैरान कर दिया था। लोग उनके दीवाने हो गये थे। डिंपल ने भी विनोद खन्ना और उनके बेटी अक्षय खन्ना दोनों के साथ रोमांस किया है। डिंपल ने विनोद खन्ना के साथ 'खून का कर्ज' और 'इंसाफ' जैसी फिल्मों में काम किया है। जिसमें दोनों एक कपल के रूप में नजर आए थे। वहीं बाद में डिंपल ने अक्षय खन्ना के साथ फिल्म 'दिल चाहता है' में इश्क फरमाते हुये दिखीं थी। 

इसे भी देखें :इस मशहूर सिंगर ने पिता की मौत के बाद पहन लिया मां का मंगलसूत्र, वजह जानकर नम हो जयेंगी आखें

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)

रानी मुखर्जी ने अभिषेक बच्चन के साथ 'कभी अलविदा ना कहना' और 'बस इतना सा ख्वाब' जैसी फिल्मों में खूब रोमांस किया है। इसके साथ ही 'ब्लैक' फिल्म में रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड के महानायक और अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन के साथ भी मोहब्बत करते हुये दिखीं थीं। 




इसे भी देखें : मौनी रॉय ने शादी की पहली सालगिरह पर सफेद साड़ी पहन कर किया हैरान, खूबसूरती देख दंग रहे गये लोग

श्रीदेवी (Sridevi)

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में शामिल श्रीदेवी ने फिल्म नाका बंदी में हीमेन धर्मेंद्र के साथ रोमांस करते हुये दिखीं थीं। वहीं धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के साथ भी उन्होंने पर्दे पर जमकर रोमांस किया था। 1989 में आई फिल्म चालबाज में लीजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी और सनी देओल साथ में थे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved