हेमा मालिनी (Hema Malini)
मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने 'सौदागर' फिल्म के जरिये अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वह बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर के साथ नजर आई थीं। वहीं बाद में फिल्म 'हाथ की सफाई' में वो राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर के साथ काम किया था।माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)
बॉलीवुड में धक-धक गल्र्स के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित ने 80 और 90 के दशक में अपनी अदाकारी और खूबसूरती से लाखों दिलों को अपना दिवाना बनाया हुआ था। माधुरी ने फिल्म दयावान में विनोद खन्ना के साथ काम किया था, जिसमें उन्होंने कई रोमैंटिक सीन भी दिये थे, जिसकी चर्चा आज तक होती है। वहीं फिर 1997 में माधुरी ने मोहब्बत फिल्म में विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना के साथ पर्दे पर रोमांस करती हुई नजर आई थीं।डिंपल कपाडिय़ा (Dimple Kapadia)
बॉबी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली डिंपल कपाडिय़ा ने अपनी पहली ही फिल्म में बोल्डने से सभी को हैरान कर दिया था। लोग उनके दीवाने हो गये थे। डिंपल ने भी विनोद खन्ना और उनके बेटी अक्षय खन्ना दोनों के साथ रोमांस किया है। डिंपल ने विनोद खन्ना के साथ 'खून का कर्ज' और 'इंसाफ' जैसी फिल्मों में काम किया है। जिसमें दोनों एक कपल के रूप में नजर आए थे। वहीं बाद में डिंपल ने अक्षय खन्ना के साथ फिल्म 'दिल चाहता है' में इश्क फरमाते हुये दिखीं थी।रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)
रानी मुखर्जी ने अभिषेक बच्चन के साथ 'कभी अलविदा ना कहना' और 'बस इतना सा ख्वाब' जैसी फिल्मों में खूब रोमांस किया है। इसके साथ ही 'ब्लैक' फिल्म में रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड के महानायक और अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन के साथ भी मोहब्बत करते हुये दिखीं थीं।श्रीदेवी (Sridevi)
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में शामिल श्रीदेवी ने फिल्म नाका बंदी में हीमेन धर्मेंद्र के साथ रोमांस करते हुये दिखीं थीं। वहीं धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के साथ भी उन्होंने पर्दे पर जमकर रोमांस किया था। 1989 में आई फिल्म चालबाज में लीजेंड एक्ट्रेस श्रीदेवी और सनी देओल साथ में थे।
No comments
Post a Comment