MP के रीवा में भाजपाईयों के भूमि पूजन की नौटंकी पर महापौर हुए खफा, आयुक्त को लिखा पत्र

Saturday, 7 January 2023

/ by BM Dwivedi

भूमि पूजन आवश्यक नहीं निर्माण कार्य को शीघ्र दे अंजाम

MP के रीवा में बीते पांच माह से नगर निगम राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है। एक ओर जहां भाजपाई जनता के बीच अपना वर्चस्व बनाने के लिए भूमि पूजन की नौटंकी कर रहे हैं वहीं निर्माण कार्य अवरूद्ध होने पर महापौर खफा नजर आये। निगम आयुक्त को पत्र लिख कर चेताया कि  एक ओर जहां भूमि पूजन की इस नौटंकी में निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है वहीं दूसरी ओर नगर निगम की छवि भी धूमिल हो रही है। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि भूमि पूजन की इस नौटंकी को बंद कर कार्यादेश जारी होने तीन दिवस के अंदर संबंधित उपयंत्री स्थल पर जाकर लेआउट देकर कार्य आरंभ करवायें साथ ही संबंधित नश्ती में अंकित कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें।  इतना ही नहीं महापौर अजय मिश्रा बाबा ने अपने पत्र में लिखा है कि जनता के कार्यो में भूमि पूजन की कोई आवश्कता नहीं है स्वीकृत निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण समयावधि में करवाया जाये। जिन ठेकेदारों द्वारा लेआउट के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता है उनको नोटिस जारी कर अनुबंध विखंडित कर पुन: निविदा कार्रवाई की जाये।

इसे भी देखें : Rewa के नईगढ़ी जनपद पंचायत के घूंसखोर सीईओ को लोकायुक्त ने दबोचा, घूस लेते हुए किया ट्रेप

गुणवत्तापूर्ण कार्य ही हमारी असली जनसेवा होगी

शहरी जनता द्वारा कांग्रेस पार्टी से चुने गये महापौर अजय मिश्रा बाबा ने निगम आयुक्त को लिखे अपने पत्र में स्पष्ट रूप से कहा कि जनहित में कार्य ही हमारी प्राथमिकता है। कार्य की प्राथमिकता के साथ कार्य की गुणवत्ता एवं कराये जा रहे कार्यो की उपयोगिता ही हमारी  असली जनसेवा होगी। उन्होंने कहा कि अगस्त से दिसंबर माह तक उनके द्वारा सड़क, नाली सहित अन्य जन लाभकारी निर्माण कार्यो की 40 करोड़ रुपये की निविदा करवाई गई। जिसमें से 20 करोड़ रूपये से अधिक के कार्यादेश भी जारी हो चुके। लेकिन भाजपाईयों के इस भूमि पूजन की नौटंकी में निर्माण कार्य अवरूद्ध पड़ा है।

इसे भी देखें : डेढ़ करोड़ के कार्य पर जनता का श्रेय लेने निगम अध्यक्ष और महापौर के बीच मची होड़

हमने बदली प्रथा तो भाजपाईयों ने की नकल

महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि निगम में वर्षो से भाजपाईयों का कब्जा था। अपनी जड़े जमाकर रख ली थी। जिसे शहर की जनता ने उखाड़ फेका। भाजपा के कार्यकाल में भूमि पूजन में लाखों रूपये का खर्च होता था जो जाता तो जनता की जेब से था और शोहरत भाजपाई लेते थे। उस प्रथा को हमने बंद कर दी महज एक नारियल और दो अगरबत्ती में भूमि पूजन का कार्य शुरु किया। जिसकी नकल भाजपाई करने लगे। जबकि नगर निगम के भाजपाईयों को भूमि पूजन का कोई अधिकार ही नहीं है।

इसे भी देखें : MP के रीवा में मंदिर के शिखर से टकराया विमान, पायलट की मौत, दूसरा ट्रेनी गंभीर

बार्डो में ठहरे पानी की निकासी को दे ध्यान

महापौर ने कहा कि वार्ड भ्रमण एंव मिली शिकायतों पर देखा गया है कि कई बार्डो में खाली पड़े स्थानों में जल भराव है। जो एक तो शहर की सुंदरता को प्रभावित करते हैं और उससे बार्डो में बीमारी फैलती है। ऐसे स्थानों पर कार्यादेश के अनुसार नाली का निर्माण करवाया जाये। कार्यादेश में सड़क का भी कार्य हो तो सड़क का कार्य कम कर नाली को पूर्णरूपेण निर्माण करवाया जाये। मूलरूप से ढ़लान की ओर पानी की निकासी की जाये। यदि स्थल इंजीनियर के स्तर पर समाधान नहीं होता तो वरिष्ठ अधिकारियों एंव महापौर से राय मशविरा लिया जाये। इतना ही नहीं महापौर ने स्पष्ट रूप से चेताया है कि संबधित अधिकारी एंव ठेकेदारों को इस बात का विशेष ध्यान रहे कि किसी भी प्रकार का कार्य दबाव में न किया जाये।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved