मऊगंज थाने के घुरेहटा गांव की घटना, जुडीशियल जांच के आदेश
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में पुलिस अभिरक्षा में गुरुवार को युवक की मौत पर बवाल मच गया। गुस्साए परिजनों ने थाने में शव को रखकर जाम लगा दिया। तनाव के चलते भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। मामले में जुडीशियल जांच के आदेश जारी किए गए हैं। शाम तक किसी तरह से युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। यह घटना जिले के मऊगंज थाने की घुरेहटा गांव की है।
Read Also: सीएम चौहान ने ली चुटकी, जानिए कब से मिलेंगे लाडली बहना योजना के पैसे
पूरे कस्बे में मचा बवाल
बताया गया है कि कैलाश कोल निवासी घुरेहटा थाना मऊगंज को बुधवार की रात लोगों ने चोरी करते हुये पकड़ा था। जिसके बाद उसे पेड़ में बांधकर जमकर मारपीट की। जानकारी मिलने पर पुलिस उसे रात में थाने ले कर आई और अस्पताल में इलाज कराया। सुबह उसकी हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊगंज लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पूरे कस्बे में बवाल मच गया।
कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे परिजन
पुलिस अभिरक्षा में युवक के मौत की खबर से लोग आक्रोशित हो गए और शव को अस्पताल से लाकर थाने के सामने रखकर जाम लगा दिया। आरोपियों खिलाफ परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल सहित अन्य थानों का बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों से उनकी मांगों के संबंध में चर्चा की। दिनभर पुलिस आक्रोशित परिजनों को समझाईश देकर शांत करने का प्रयास करती रही। किसी तरह से शाम को परिजन मजिस्ट्रियल जांच के आश्वासन पर चक्काजाम समाप्त किया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
चोरी करने घर में घुसा था मृतक
बताया गया है कि बुधवार की रात कैलाश कोल निवासी घुरेहटा थाना मऊगंज गांव के ही गणेश गिरी के घर में चोरी करने के लिये घुसा था। लेकिन घरवालों की नींद खुल गई जिन्होंने युवक को पकड़ लिया। और उसे पेड़ में बांधकर जमकर मारपीट की। जिससे उसके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई थी। रात करीब 2.15 बजे पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को छुड़ाकर थाने ले आई। उसे रात में ही मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वापस थाने ले आई। वह अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन किए हुए था और लगातार उल्टियां भी कर रहा था। सुबह 6 बजे उसकी हालत और बिगड़ गई जिसके बाद पुलिस पुन: उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर आई जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Read Also: पत्नी का जन्मदिन भूलने पर खानी पड़ती है हवालात की हवा, इस देश में है सख्त कानून
चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने वारदात में शामिल चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इसमें गणेश गिरी, उनका पुत्र विवेक गिरी व दो पड़ोसी शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। आशंका जताई जा रही है कि मारपीट से युवक के अंदरूनी चोटें आई थी जिसमें उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद वास्तविक कारण सामने आएंगे।
Read Also: सीएम चौहान ने ली चुटकी, कहा- सिंधिया की वजह से ही कर पा रहा हूं सेवा...
जुडीशियल जांच के दिये गये आदेश
परिजनों द्वारा दिनभर प्रदर्शन के बाद इस पूरे घटनाक्रम की जुडीशियल जांच के आदेश दिये गये हैं। मौके पर न्यायाधीश ने पहुंच कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। न्यायाधीश द्वारा अब पूरे घटनाक्रम की जांच की जाएगी। तीन डॉक्टरों की टीम में पोस्टमार्टम किया है और उसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई है। पोस्टमार्टम के दौरान न्यायाधीश भी मौजूद रहे।
प्रारंभिक जांच में उनकी लापरवाही सामने अपने पर पुलिस अधीक्षक ने एएसआई सूर्यबली सिंह व आरक्षक धीरज मिश्रा को निलंबित कर पुलिस लाइन में अटैच किया है।
मऊगंज थाना क्षेत्र के घुरेहटा गांव में चोरी करते एक युवक को लोगों ने पकड़कर मारपीट की थी। पुलिस उसे मुक्त करवाकर थाने आई और उसका इलाज कराया। सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गई थी जिस पर उसे पुन: अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई है। पूरे घटनाक्रम की जुडीशियल जांच होगी।
नवनीत भसीन, एसपी रीवा
No comments
Post a Comment