Sukesh Chandrasekhar wrote a letter to Jacqueline Fernandes: 200 करोड़ की ठगी के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) आए दिन चर्चा में रहता है। सुकेश पहले ही बता चुका है कि वह और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (actress jacqueline fernandes) के साथ relationship में रह चुका है। सुकेश ने अपने birthday के मौके पर जैकलीन के नाम एक चिट्ठी लिखी है। उसने चिट्ठी में जैकलीन को 'माई बेबी' कहकर संबोधित किया है, इसके अलावा खत में आखिर में वह लिखता है 'आई लव यू'। जैकलीन को सुकेश ने 'बोट्टा बोम्मा' (Botta Bomma) कहा।
Also Read:राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस मुख्यालय पर पहुंचा बुलडोजर, की गई तोड़फोड़
जैकलीन के नाम चिट्ठी
जैकलीन ( jacqueline fernandes) के नाम अपनी चिट्ठी में सुकेश ने लिखा, 'माई बेबी जैकलीन, माई बोम्मा, मेरे जन्मदिन पर मैं तुम्हें बहुत मिस करता हूं। अपने आसपास मैं तुम्हारी एनर्जी को मिस करता हूं। मेरे पास शब्द नहीं हैं लेकिन मैं जानता हूं कि तुम मुझसे कितना प्यार करती हो। मुझे पता है कि तुम्हारा दिल कितना खूबसूरत है। मुझे सबूत की जरूरत नहीं है और बस मेरे लिए यही मायने रखता है, बेबी। मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मैं तुम्हें मिस कर रहा हूं। क्या तुम्हें पता है कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं मेरी बोट्टा बोम्मा।'
जैकलीन के प्यार को कहा सबसे कीमती गिफ्ट
सुकेश ने खत में आगे लिखा, 'तुम और तुम्हारा प्यार मेरी जिंदगी का सबसे कीमती गिफ्ट है। तुम जानती हो कि मैं यहां तुम्हारे लिए खड़ा हो सकता हूं। लव यू माई बेबी। अपना दिल मुझे देने के लिए थैंक्यू। मैं अपने जन्मदिन पर सभी सपोर्टर्स और शुभचिंतकों का धन्यवाद करता हूं। मुझे सैकड़ों चिट्ठियां मिली हैं। मैं इसके लिए खुद को आभारी मानता हूं। थैंक्यू।'
Also Read:बघेली कलाकार अविनाश तिवारी की कार का कांच फोड़कर 2 लाख रुपये उड़ाये, करीबी ही निकला आरोपी
होली पर भी सुकेश ने लिखी थी चिट्ठी
बतादें कि सुकेश ने इस महीने की शुरुआत में होली पर भी जैकलीन के नाम एक नोट शेयर किया था। जिसमे उसने लिखा था कि 'दुनिया की सबसे खूबसूरत और कमाल की इंसान मेरी जैकलीन को होली की शुभकामनाएं। रंगों के इस त्योहर पर जो रंग गायब हो गए हैं उन्हें 100 गुना करके वापस लाया जाएगा।' सुकेश ने आगे कहा कि वह उनके लिए किसी भी हद तक जाएंगे।
जैकलीन से ईडी ने की थी पूछताछ
बतादें कि सुकेश के जबरन वसूली मामले में जैकलीन का नाम जुड़ा था जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने जैकलीन से पूछताछ की थी। इसके अलावा नोरा फतेही से भी पूछताछ की गई थी। सुकेश ने दावा किया था कि वो और जैकलीन रिलेशनशिप में थे। हालांकि इस बात से जैकलीन ने इनकार किया था। जांच में पता चला था कि कि सुकेश ने जैकलीन को लग्जरी कार, ज्वैलरी, हैंडबैग जैसे कीमती गिफ्ट दिए।
No comments
Post a Comment