वैवाहिक कार्यक्रम में खलल डालने पर सुराप्रेमी को कांग्रेसियों ने पीटा, हालत गंभीर

Friday, 12 May 2023

/ by BM Dwivedi

वीरेंद्र सिंह सेंगर बबली 
रीवा. पार्टियों में अधिकांश लोग शराब पीकर जाना अपनी शान मानते है। इतना ही  नही आयोजक भी अपनी ओर से शराब की व्यवस्था रखते है और यहीं शराबखोरी मांगलिक कार्यक्रम के लिए अभिशाप बन जाता है। चाहे यह माजरा शहर का हो या फिर देहात दोनो ही जगहों में देखने का मिलता है। नशे में लोग क्या कर जाते है इस बात का अंदाजा नहीं होता। उस वक्त नशा प्रेमियों को यह नहीं दिखता है कि हम जिसकी इज्जत उछाल रहे जो मुझे इज्जत-सम्मान से बुलाया है। ऐसा ही कुछ कांग्रेस कमेटी रीवा के पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में देखने को मिला। जहां दिग्विजय सिंह, अजय सिंह राहुल जैसे कद्दावर नेता उनकी पुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आये हुये थे। उनके जाने के बाद गांव का ही युवक नशे में जा पहुंचा और उसकी नजरें बहक गई। इस बात की जानकारी जैसे पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष के पुत्र शैलेेद शुक्ला उर्फ रज्जी को लगी तो पहले तो उन्होने समझाने का प्रयास किया। लेकिन नशा समझाईस से ऊपर चढ़ कर बोल रहा था। जो विवाद का कारण बन गया और देखते ही देखते मांगलिक गानों के निकल रहे स्वर को चीख ने दबा दिया। बताया गया कि गांव के ही रहने वाले युवक राजेंद्र मिश्रा पिता महेंद्र मिश्रा उर्फ पिताबंर की जमकर धुनाई की गई। हलांकि पुलिस ने घायल राजेंद्र मिश्रा की शिकायत पर आरोपी जनपद सदस्य शैलेंद्र उर्फ रज्जी शुक्ला पिता त्रियुगीनारायण शुक्ला एवं उनके चचेरे भाई अभिलाष शुक्ला पिता रावेंद्र शुक्ला के विरुद्ध सिरमौर थाना में मारपीट का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। गंभीर रूप से घायल राजेंद्र मिश्रा को उपचार के लिए एसजीएमएच में भर्ती किया गया है। 
Also Readरीवा के सौरभ ने साउथ अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा, मजदूरी कर माता-पिता ने पहुंचाया इस मुकाम तक

शराब के नशे में मचा रहा था उपद्रव

सेमरिया विधानसभा से दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके त्रियुगीनारायण शुक्ला की पुत्री का विवाह बुधवार के दिन उनके निज गांव बेलवा सुरसरी से हो रहा था। बताया गया कि जयमाला कार्यक्रम के दौरान गांव की युवक राजेंद्र मिश्रा शराब के नशे में आया और उपद्रव मचाना शुरु कर दिया था। मना किये जाने पर वह लौट गया और अपने साथ अन्य साथियों को लेकर फिर से लोटा। तभी बात बिगड़ गई ओर मारपीट में मामला तब्दील हो गया। बताते है कि घायल राजेंद्र मिश्रा सहित उसके भाई उपेंद्र मिश्रा के विरुद्ध रीवा के सिविल लाइन, समान सहित अन्य थानों में कई अपराध दर्ज है। यहां तक की सिरमौर थाना में राजेंद्र मिश्रा के विरुद्ध अपराध दर्ज है।
Also Readसूबेदार भागवत पांडेय को हाईकोर्ट ने दी रहत, विभाग से नहीं मिल रहा साथ, एडीजीपी ने दर्ज करवाई थी एफआईआर

सोशल मीडिया पर दे रहा धमकी

मारपीट में घायल हुये राजेंद्र मिश्रा का भाई उपेंद्र मिश्रा सोशल मीडिया पर त्रियुगीनारायण शुक्ला के पुत्र जनपद सदस्य शैलेंद्र शुक्ला उर्फ रज्जी को धमकी दे रहा। मजे की बात यह है कि सोशल मीडिया में लिखी गई पोस्ट में उपेंद्र यह स्वीकार कर रहा है कि सोचा था कि सुधर जाऊं। उसके आगे रज्जी शुक्ला को जो शब्द लिखे है उसका उल्लेख समाचार पत्र में नहीं किया जा सकता। परंतु जिस प्रकार से धमकी दे रहा उससे इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि उपेंद्र मिश्रा एक शातिर अपराधी है। और उसके सीने में बदले की ज्वाला धधक रही है। जो आने वाले समय में कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। 

विरोधियों को मिल गया एक राजनैतिक मुद्दा

राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता। सत्ता और विपक्ष तो आमने-सामने होकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते है। लेकिन राजनीति एक ऐसी चीज है जिसमें अपने भी मौके की तलास में रहते है, जो पीठ पर खंजर चलाते हैं। विपक्ष तो विपक्ष इस घटना को अपने भी राजनैतिक मुद्दा बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे। सेमरिया विधानसभा से कांगे्रस से टिकट की दावेदारी कई चेहरे कर रहे है। त्रियुगीनारायण शुक्ला भी उन्ही दावेदारों में से एक है। त्रियुगीनारायण की दावेदारी पर लगाम लगाने के लिए पार्टी के ही लोग पर्दे के पीछे से इस घटना को मुद्दा बना कर भुनाने का प्रयास करेंगे। इस बात को लेकर सेमरिया विधानसभा में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसकी आवाज रीवा तक के गलियारों में गूंजने लगी है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved