रीवा. मऊगंज अनुविभाग में ऐसा कोई माह नहीं गुजरता जिस माह हत्या जैसी संगीन वारदात न हो जाये। ये बात भी स्पष्ट है कि कातिल चाहे कितना भी शातिर हो पुलिस के जाल में देर सबेर फंसना तय है। अप्रैल माह में अनुविभाग के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के कोट कुशहा मार्ग में हुई अधेड़ युवक के हत्या की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि अनुविभाग के ही अंदर हनुमना थाना क्षेत्र में महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी गई। वैसे तो महिला की हत्या किये जाने के पूर्व दुष्कर्म किये जाने की भी आशंका जताई जा रही है लेकिन बिना पीएम रिर्पोट आने के पहले दुष्कर्म की घटना का दावा नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस महिला की अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाने के प्रयास में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि शव का पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के संबंध में बताया कि हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम अमहा वासुदेवा निवासी सुनीता प्रजापति पति राजबहोर प्रजापति 20 वर्ष की गला घोंट कर हत्या कर दी गई है। हत्या को अंजाम गुरुवार की अलसुबह 4 से 6 बजे के बीच दिया गया है।
Also Read: रीवा के सौरभ ने साउथ अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा, मजदूरी कर माता-पिता ने पहुंचाया इस मुकाम तक
तेंदू पत्ता तोडऩे के लिए महिला उठी थी सुबह
जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्रों में तेंदू पत्ता श्रमिक परिवार के लिए जीविकोपार्जन का साधन है। इन दिनों जंगली क्षेत्रों में तेंदू पत्ता की तुड़ार्ई का काम चल रहा है। हनुमना क्षेत्र में भी तेंदू का जंगल होने से तुड़ाई का काम चलता है। अमहा वासुदेवा निवासी महिला सुनीता प्रजापति भी तेंदू पत्ता तोडऩे अपने गांव की युवतियों के साथ जाती थी। गुरुवार की अल सुबह वह तेंदू पत्ता तोडऩे के लिए घर से निकली थी। लेकिन घर के पीछे उसकी लाश मिल गई।
Also Read: सूबेदार भागवत पांडेय को हाईकोर्ट ने दी रहत, विभाग से नहीं मिल रहा साथ, एडीजीपी ने दर्ज करवाई थी एफआईआर
खोह के नीचे मिली थी महिला की लाश
महिला की लाश घर के पीछे ही मिली। सुबह जब घर के लोग उठ कर देखे तो पीछे पत्थर के खोह के अंदर महिला की लाश दिखाई पड़ी। लाश दिखते ही गांव में आंधी की तरह खबर फैल गई। जिसे भी देखो महिला की लाश की ओर भागता चला आया। देखते ही देखते हुजूम खड़ा हो गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी और थाना की घंटी एसडीओपी नवीन दुबे के मोबाइल से जा टकराई। एसडीओपी सहित थाना प्रभारी हनुमना घटना स्थल पर जा पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण कर शव की पंचनामा कार्रवाई की गई। और पीएम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरु कर दी गई है।
हाल ही में हुई थी शादी, छ दिन पूर्व आई थी मायके
पुलिस ने बताया कि मृतिका की शादी पांच माह पूर्व हुई थी। छ दिन पहले ही वह अपनी ससुराल से मायके आई हुई थी। और गांव की सहेलियों के साथ तेंदू पत्ता तोडऩे के लिए जाने लगी। मृतिका की मोबाइल पर देर रात गांव की ही एक युवती से बात करनी पाई गई है, जिसके साथ वह तेंदू पत्ता तोडऩे जाया करती थी। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर मिले टेलीफोन के तार से अंदेशा जताया जा रहा है कि कातिल ने हत्या किये जाने के लिए इसी तार का प्रयोग किया होगा। तार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त मृतिका आसमानी कलर के जींस का पैंट और पीले रंग की कुर्ती पहने हुई थी।
No comments
Post a Comment