REWA में सुबह की चाय पीते ही परिवार के 8 लोग हो गए बीमार, 3 की हालत गंभीर, जानिए कैसे जहरीली हुई चाय

Monday, 15 May 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा। सुबह की चाय पीना एक परिवार को उस वक्त महंगा पड़ गया जब सभी सदस्यों की अचानक बीमार हो गए। पीड़ित परिवार ने जब इसका कारण  जानने की कोशिश की तो की जिस बर्तन में चाय बानी थी उसमें छिपकली मरी हुई पड़ी थी। इस बात की जानकारी हुई तो आनन -फानन में एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल लाया गया। इस घटना में एक ही परिवार के 8 लोग बीमार हैं। फिलहाल पीड़ित परिवार के सभी लोगों का इलाज जारी है जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

Also Readससुराल से लौटी माशूका का रात भर करता रहा इंतजार, सुबह होते ही घोंट दिया गला, जानिए पूरी घटना
फूड प्वाइजनिंग का शिकार
दरअसल मामला शहर से लगे चोरहटा थाना क्षेत्र के मोहनी गांव का है। यहां रावत परिवार चाय में छिपकली गिरने के बाद फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया।  जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह तकरीबन 8 बजे परिवार के लोगों ने रोजाना की तरह सुबह की चाय पी थी। चाय पीने के कुछ ही देर बाद एक के बाद एक परिवार के लोगों उल्टियां करने लगे। और देखते ही देखते पूरा परिवार बीमार हो गया। पाया गया कि उन्होंने जो चाय पी है उस चाय में छिपकली गिरी हुई थी। 

Also Readसूबेदार भागवत पांडेय को हाईकोर्ट ने दी रहत, विभाग से नहीं मिल रहा साथ, एडीजीपी ने दर्ज करवाई थी एफआईआर

छिपकली चाय के बर्तन में गिर गई
बताया गया कि चाय बनाते समय छिपकली चाय के बर्तन में गिर गई और खौलती चाय में छिपकली का जहर चाय में घुल गया, जिसे पीते ही पूरा परिवार बीमार हो गया। फिलहाल सभी को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved