रहिये अपडेट, रीवा। चुनावी आचार संहिता की सतर्कता के बीच हथियारों से लैस बदमाशों ने सरेराह खलासी को ट्रक से बाहर फेंक दिया और चालक को धमकाकर ट्रक लूट लिया। सूचना मिलाने पर पुलिस ने नाकाबंदी की लेकिन बदमाशों को पकड़ने पाने में नाकाम रही। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मनगवां से गंगेव के बीच की हुई।
ऐसे की हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक ट्रक आंध्रप्रदेश से पौधे लोड कर भटिंडा पंजाब जा रहा था। शुक्रवार रात ट्रक जैसे ही प्रयागराज रोड पर मनगवां के आगे पहुंचा तभी हथियारों से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने ट्रक को रोक लिया। चालक कुछ समझ पाता उससे पहले ही बदमाश ट्रक पर चढ़े और खलासी गौरव शर्मा निवासी हिसार हरियाणा को नीचे फेंक दिया। हथियारों का भय दिखाकर बदमाश चालक से ट्रक लूटकर चंपत हो गए। अनजान शहर में काफी देर तक खलासी हाइवे पर ही भटकता रहा। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस की गाड़ियां तत्काल बदमाशों की तलाश में हाइवे पर दौड़ने लगी लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है।
देर रात तक नाकाबंदी
देर रात हुई लूट की घटना के बाद पुलिस ने हाइवे के सभी थानों को अलर्ट किया। हाइवे पर सभी थानों ने नाकाबंदी करवाई थी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी बार्डर पर पुलिस की चेकिंग के चलते बदमाश चाकघाट में ट्रक छोड़कर फरार हो गए जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल हुलिया के आधार पर उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है।
No comments
Post a Comment