रहिये अपडेट, भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले चुनाव में 'योगी' निवाड़ी जिला की पृथ्वीपुर विधानसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। हूबूहू उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तरह दिखने वाले इस शख्स का नाम दिलीप जैन है। दिलीप जैन मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे हैं। दिलीप जैन का पृथ्वीपुर में कपडे का व्यवसाय है।
Also Read:Onion Price: फिर उछली प्याज, नवरात्र के जाते ही रुलाने लगी कीमत, 70 रुपये किलो तक पहुंचा भाव
यह है खास बात
दिलीप जैन की खास बात यह है कि उनकी वेश भूषा योगी आदित्यनाथ की तरह तो है ही, साथ ही मुख्यमंत्री योगी की तरह सुरक्षा के लिए गार्ड भी लगा रखे थे। नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे दिलीप जैन को देखकर ऐसा लग रहा था मानो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही आ गए हो। पृथ्वीपुर निर्वाचन कार्यालय में ढोल नगाड़े के साथ पहुंचे योगी के हमशक्ल को देखकर हर कोई आश्चर्य भरी नज़रों से देखता रहा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर दिलीप जैन पूरे समय उन्हीं की तरह वेशभूषा में दिखाई देते हैं।
Also Read:डायबिटीज रोगियों के घाव 3 गुना तेजी से होंगे ठीक, वैज्ञानिकों ने बनाया चुंबकीय जेल
निर्दलीय पर्चा दाखिल किया
दिलीप जैन मुताबिक उन्होंने निर्दलीय अपना पर्चा दाखिल किया है। उन्होंने कहा, 'प्रदेश में जिस तरह भ्रष्टाचार फैला हुआ है, उसे जन सहयोग से दूर करूंगा। भ्रष्टाचार की समस्या से सभी परेशान रहा। सब्जी विक्रेताओं की परेशानियों को दूर करूंगा। लोगों के स्वास्थ्य के लिए नगर में पार्क का निर्माण कराएंगे। किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर भ्रमण में उन्हें जनता का अपार सहयोग मिल रहा है।'
No comments
Post a Comment