MP: AAP की विधायक प्रत्याशी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, वायरल हुई डांस रील पर भिड़े लोग, कहा- सार्वजनिक जीवन में आने के बाद यह ...

Wednesday, 29 November 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, दमोह। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रत्याशी चाहत पांडेय (Chahat Pandey) का एक डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। AAP प्रत्याशी वायरल वीडियो में फूल मस्ती में डांस करती हुई दिख रही हैं। 'Simmba' फिल्म के गाने 'आंख मारे' पर उनका जबरदस्त डांस देखकर सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर लोगों मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग चाहत के पक्ष में हैं तो कुछ उनकी निंदा भी कर रहे हैं। दमोह विधानसभा सीट से AAP प्रत्याशी चाहत पांडेय के इस वीडियो को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर आ रही है। कुछ उनके फेवर में हैं तो वहीँ वीडियो की निंदा करने वाले भी कम नहीं हैं। कुछ का कहना है कि राजनीति में आने से पहले चाहत एक्ट्रेस रही हैं, इसलिए उनके डांस करने और वीडियो पोस्ट करने में क्या दिक्कत है? जबकि ट्रोलर्स का कहना है कि सार्वजनिक जीवन में आने के बाद यह सही नहीं है। 

Read Alsow: MP: बीच चौराहे पर युवक की हत्या, चाकू से इतना गोदा कि आंतें ही निकल आईं, चार दरिंदों ने की वारदात, किसी ने नहीं की मदद

17 साल की उम्र में शुरू किया करियर 
बतादें कि मध्य प्रदेश के दमोह की ही रहने वाली अभिनेत्री चाहत पांडेय (Chahat Pandey) ने कई टीवी सीरियल्स में अभिनय किया है। 17 साल की उम्र में उन्होंने टीवी शो पवित्र बंधन से अपना करियर शुरू किया था। चाहत इसके अलावा तेनालीरामन, राधा कृष्णन, दुर्गा-माता की छाया, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, नागिन-2, अलादीन सहित कई सीरियल में काम कर चुकी हैं। फिलहाल  वह टीवी शो ' नथ जेवर या जंजीर' में महुआ का रोल कर रही हैं। 

Read Alsow: AI ने किया सेलेब्स को परेशान, अब आलिया बनीं Deepfake का शिकार, गंदे इशारे करती दिख रही लड़की

दमोह में त्रिकोणीय मुकाबला 
अभिनेत्री चाहत पांडेय (Chahat Pandey) ने इसी साल जून में आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वॉइन की थी। AAP ने चाहत को दमोह से ही बीजेपी के कद्दावर नेता जयंत मलैया के सामने मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस से मौजूदा विधायक अजय टंडन की वजह से यहां त्रिकोणीय मुकाबला है। अब देखना है कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा। नतीजे आने से पहले लीजिये डांस का आनंद -

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved