MP: एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर शुरू होगा धान का उपार्जन, खरीदी केन्द्र जाते समय इन बातों का ध्यान रखें किसान

Thursday, 30 November 2023

/ by BM Dwivedi

 

रहिये अपडेट, भोपाल . मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन एक दिसम्बर से शुरू हो जाएगा। धान उपार्जन के लिए खरीद केन्द्र बनाए गए हैं। जहां 19 जनवरी तक धान की खरीदी की जाएगी। केन्द्रों पर बरदाना सहित सभी व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। बतादें कि एफएक्यू धान के लिए 2183 रुपए प्रति क्विंटल तथा धान ग्रेड ए के लिए 2203 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। सभी खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी के लिए तौल कांटे एवं बारदाने उपलब्ध कराए गए हैं। 

Read Alsow: MP: 10 हजार लेट फीस के साथ 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए आखरी मौका, इस तारीख तक जमा हो सकेंगे बोर्ड परीक्षा के फॉर्म

खरीदी केन्द्र जाते समय इन बातों का रखें ध्यान
धान का उपार्जन सहकारी समितियों के माध्यम से किया जाएगा। धान का उपार्जन करने के लिए खरीदी केन्द्र आते समय किसान असुविधा से बचने के लिए अपने पंजीयन की रसीद, आधार कार्ड, स्लॉट बुकिंग पावती  और पंजीकृत मोबाइल अपने साथ रखें। उपार्जन केन्द्र प्रभारी तथा किसान द्वारा बायोमेट्रिक अथवा ओटीपी सत्यापन के बाद ही खरीदी की पावती जारी होगी। इसे अपने पास किसान सुरक्षित रखें। जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम तथा महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक को सभी खरीदी केन्द्रों में उपार्जन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

Read Alsow: MP: AAP की विधायक प्रत्याशी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, वायरल हुई डांस रील पर भिड़े लोग, कहा- सार्वजनिक जीवन में आने के बाद यह ...

स्लॉट बुकिंग शुरू
धान उपार्जन के लिये प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ ही धान बिक्री के लिए स्लॉट बुकिंग प्रारंभ कर दी है।  अपनी धान बेचने के लिए पंजीकृत किसान रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से अथवा एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर से दिनांक और समय का निर्धारण करके स्लॉट बुक कर सकते हैं। इससे किसान खुद ही अपनी धान बेचने का दिन तय करेंगे जिससे कोई असुविधा उनको नहीं हो।  


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved