मैं कभी मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं रहा...
वहीं भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'मैं कभी मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं रहा, न अब हूं। मैं दिल्ली नहीं जा रहा। बुधवार को सीएम शिवराज छिंदवाड़ा दौरे पर हैं। वहीं जीते हुए विधायकों ने भी भोपाल में दस्तक देना शुरू कर दी है। मंगलवार को कई विधायक प्रदेश कार्यालय, सीएम हाउस व विधानसभा पहुंचे। माना जा रहा है कि 8 दिसंबर को नए सीएम की शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हो सकता है। ऐसे में 7 दिसंबर तक सीएम चेहरे का ऐलान होगा। हालांकि पार्टी स्तर पर अभी इस सम्बन्ध में कोई संकेत या सूचना नहीं दी है।
गोपाल भार्गव भी जाता चुके हैं दावेदारी
गोपाल भार्गव भी मंगलवार को दिल्ली पहुंचे और पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बतादें कि भार्गव खुद भी सीएम पद के लिए दावेदारी कर चुके हैं। प्रदेश के कई अन्य नेता भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। इनमें सांसद रीति पाठक और सिंधिया समर्थक कई मंत्री सहित नवनिर्वाचित विधायक भी शामिल हैं।
No comments
Post a Comment