MP: हॉस्पिटल परिसर में ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट, एक की मौत, बिस्फोट से शव के बिखरे चिथड़े

Friday, 1 December 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के मकरोनिया स्थित एक निजी अस्पताल परिसर में गुरुवार शाम ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। यह हादसा पिकअप से ऑक्सीजन सिलेंडर उतारते समय हुआ। हादसे में 56 वर्षीय रुपेंद्र कोष्ठी की मौके पर ही मौत हो गई। बिस्फोट की वजह से शव के टुकड़े अस्पताल परिसर में बिखर गए। अस्पताल स्टाफ ने परिसर से शव के टुकड़े बीने। वहीँ एक अन्य कर्मचारी घायल हो गया। सूचना मिलते ही एसडीएम, एएसपी सहित एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई।

Read Alsow: MP: रीवा जिले में सेमरिया के पांच पोलिंग के ईवीएम नंबर में मिलान नहीं, प्रत्याशी ने शिकायत दर्ज कर जताई हेराफेरी की आशंका

एक-दूसरे पर आरोप 
जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त अस्पताल में करीब 150 मरीज भर्ती थे। गनीमत रही कि पास में रखे अन्य 49 सिलेंडर ब्लास्ट की चपेट में नहीं आए अन्यथा और भी बड़ी घटना हो सकती थी। हादसे को लेकर अस्पताल प्रबंधन और सप्लाई कंपनी एक दूसरे पर आरोप मड़ रहीं हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read Alsow: Rewa: पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से कांग्रेस ने 17 नेताओं को किया निष्कासित, AAP ने भी की कार्रवाई

ऐसे हुआ हादसा 
गौरी ऑक्सीजन प्लांट के प्रभारी रामगोपाल राजपूत के मुताबिक सुबह राय हॉस्पिटल से 50 सिलेंडर की डिमांड आई थी। जब पिकअप राय हॉस्पिटल पहुंची तो वहां अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही बरती। सिलेंडर उतारते समय जमीन पर न तो गद्दा रखा और ना ही टायर। पिकअप से सीधे जमीन पर सिलेंडर पटका तो सिलेंडर की नोब जमीन से टकराई और ब्लास्ट हो गया। वहीँ दूसरी ओर हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश बजाज ने कहा कि गौरी एजेंसी के कर्मचारियों ने लापरवाही बरती जिससे यह हादसा हुआ। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved