खत्म हुई संवेदना: हादसे में बेटी को खोया, अब SGMH में घायल मासूम का छीना बिस्तर, लाचार हुए परिजन

Thursday, 22 December 2022

/ by BM Dwivedi

एसजीएमएच रीवा में प्रबंधन ने दिखाई अमानवीयता

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में पनवार थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह हुये सड़क ने जिले से लेकर प्रदेश तक को झकझोर दिया। संवेदना व्यक्त करने वालों के तांते लग गये। कलेक्टर, एडीजीपी, डीआईजी, एसपी तक संजय गांधी अस्पताल पहुंच कर घायलों के संबंध में जानकारी हासिल की और हादसे पर शोक व्यक्त किये। परंतु मासूमों की चित्कार और मौत का मंजर देख एसजीएमएच के प्रबंधको का दिल नही पसीजा। इसकी तस्वीर उस समय देखने को मिली जब एसजीएमएच के  सर्जरी विभाग के द्वितिय तल वार्ड क्रमांक डी-3 में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे  10 वर्षीय मासूम लक्ष्य सिंह पिता कुलदीप सिंह निवासी रिमारी से बिस्तर छीन लिया गया। परिजनों ने विरोध भी किया तो डॉक्टरों ने अपने पुराने अंदाज में धमकाते हुये बेड के नीचे घायल मासूम को डालने के लिए मजबूर कर दिया। चूंकि हादसे में अपनी एक बच्ची नव्या सिंह पिता कुलदीप सिंह 12 वर्ष को खोने के बाद परिजन हादसे में घायल पुत्र लक्ष्य को खोना नहीं चाहते थे। मजबूरन परिजनों को डॉक्टरों के कोप का भाजन बनने के पहले ही गंभीर रूप से घायल पुत्र लक्ष्य सिंह को लेकर जमीन पर लिटा दिया। इतना ही नहीं बच्चे को जो ड्रिप भी लग रही थी उसे हाथ में लेकर परिजनों को खड़े रहने के लिए बेबस नजर आ रहे थे। मासूम लक्ष्य सिंह के साथ ग्रामीण अंचल से आये परिजनों को एसजीएमएच में कोई मसीहा नजर नहीं आ रहा था जो उनकी समस्याओं से निजात दिला सके। प्रशासनिक अधिकारी भी एक बार आकर अपनी तस्वीरें खिंचवा कर ऐसे लौटे कि फिर लौट कर मासूमों की कुशलक्षेम पूछने नहीं आये। जबकि जिला प्रशासन को अच्छी तरह मालूम है कि एसजीएमएच में क्या चलता है और मरीज सहित उनके परिजनों के साथ डॉक्टर कैसा व्यवहार करते हैं।

इसे भी देखें: 5 हजार रुपये की रिश्वत के लिए जनपद सीईओ ने दांव पर लगा दी नौकरी, लोकायुक्त पुलिस ने किया ट्रेप

भगवान बन कर पहुंचे डॉक्टर गहरवार

हादसे में घायल लक्ष्य सिंह के परिजनों की आंखों के सामने अंधेरा छाया हुआ था। एक तो अपनी पुत्री को खोने का गम था दूसरा जीवन और मौत के बीच लड़ मासूम लक्ष्य सामने जमीन पड़ा था। मदद की गोहार भी मारे तो किससे मारे जब कोई सुनने वाला ही नहीं। ऐसे में रोजमर्रा की तरह सर्जरी के डॉ. एपीएस गहरवार वार्ड में मरीजों को देखने आये। मासूम लक्ष्य सिंह को जमीन में लेटे देख वहां मौजूद जूनियर डॉक्टरों पर बिफर गये। और तुरंत ही लक्ष्य सिंह को बेड दिलाया। साथ ही हिदायत दी कि जब तब बच्चा स्वस्थ्य नहीं हो जाता उससे बेड न छीना जाये।

इसे भी देखें:हंसते-खेलते स्कूल जा रहे बच्चों की राह में मौत का तांडव, बदहवास हुए परिजन

स्कूल संचालक के गले का फंदा हो रहा मजबूत

जिला प्रशासन ने मंगलवार को पनवार थाना के पटियारी गांव में हुये सड़क हादसे को गंभीरता से लिया है। सूत्रों की माने तो ग्रीन वल्ड स्कूल सहित उसके संचालक प्रभाकर सिंह पिता राम निहोर सिंह एवं पिकअप चालक अनुज उर्फ मियाजी कोल की कुंडली खंगाली जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर ने पत्र भी जारी कर दिये है। इतना ही नहीं आरोपित स्कूल संचालक और पिकअप चालको कानूनी शिंकजे में कसने के लिए थाना प्रभारी पनवार शासकीय अधिवक्ताओं से सलाह मशविरा भी कर रहे है। 

इसे भी देखें:' एनजीओ की कार्यकर्ता नहीं कलेक्टर बन कर आई थी श्लेषा, आते ही देने लगी धौंस'

स्कूल संचालक मालवाहक को लगा रखा था बच्चों को ढ़ोने के लिए

गौतलब है पिकअप वाहन को माल वाहक की श्रेणी में रखा है। छात्रों से मोटी फीस ऐंठने वाला स्कूल संचालक बच्चों को लाने ले जाने के लिए बस की व्यवस्था न कर मालवाहक वाहन का उपयोग कर रहा था।आश्चर्य की बात तो यह है कि यह सिलसिला कोई आज का न होगा वर्षो से बच्चों को मालवाहक में ढोया जा रहा था और स्थानीय प्रशासन तंत्र एंव शिक्षा विभाग को दिखाई नहीं दिया। आज जब मासूम नव्या सिंह और संस्कृति सिंह की हादसे में जान चली गई तब प्रशासन स्कूल संचालक और पिकअप वाहन की कुंडली खंगालने में जुट गई।

इसे भी देखें:नहर में डूबने से तीन सगी बहनों की मौत, गम में डूबा परिवार, जानिए कैसे हुआ हादसा

रॉयल राजपूत संगठन ने कलेक्टर से की मुआवजे मांग

बुधवार को विवेकानंद पार्क में रॉयल राजपूत संगठन ने शोक सभा का आयोजन कर शोक संतप्त परिवार को दुख सहन किये जाने के लिए ईश्वर से शक्ति दिये जाने की कामना की। साथ ही संठगन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सिंह सहित पदाधिकारी दल एसजीएमएच में पहुंच कर घायल मासूम बच्चों से मुलाकात कर परिजनों को ढ़ाढस बंधाया। इतना नहीं रॉयल राजपूत संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मिलकर हादसे में मृतक मासूमों एंव घायलों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिलाये जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सिंह संजू के साथ  उपाध्यक्ष राजीव सिंह शेरा, राष्ट्रीय महामंत्री बृजेश सिंह पिंकू, प्रदेश महासचिव प्रदीप सिंह सोलंकी, आनंद सिंह कछवाह, प्रशांत सिंह बघेल, सूर्यमणि सिंह कर्चुली, अर्जुन सिंह गहरवार, भास्कर सिंह चंदेल, शिव सिंह तोमर, दिव्यांश सिंह बघेल, दिग्विजय सिंह, सौरव सिंह, तरुणेंद्र सिंह सेंगर, कमल नारायण सिंह, मनोज सिंह, सानू सिंह, अभिषेक सिंह, अभि सिंह, मंटू सिंह, शुभम सिंह एंव निशांत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved