Benefits of Coconut Oil: नारियल तेल का इन चीजों के साथ करें उपयोग, दिखेगा जादुई असर, दूर हो जाएंगी कई समस्याएं

Thursday, 16 March 2023

/ by BM Dwivedi


benefits of coconut oil: हम सब के घरों में नारियल का तेल होता है जिसका उपयोग अमूमन नहाने के बाद शरीर में लागने में करते हैं या फिर बालों में लगाते हैं। लेकिन नारियल के तेल को सही तरीके से उपयोग (using coconut oil the right way) में लायें तो इसके चमत्कारी असर देखने को मिल सकते हैं। आइये जानते हैं नारियल तेल के उपयोग के सही तरीके। नारियल तेल में कुछ चीजें मिक्स कर इसका उपयोग करने से कई प्रकार के लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं। या यूं कहें कि इसके सही इस्तेमाल से कई प्रकार की शारीरिक समस्याओं को दूर किया जा सकता है। तो आइये जानते हैं-

Also Read:मुकेश अंबानी के बावर्ची की कमाई कर देगी हैरान! मिलती हैं और भी सुविधायें

दांतों के लिये (for teeth)

नारियल के तेल में थोड़ा सा हल्दी पाउडर (Turmeric Powder) मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें, फिर इसके बाद दांतों में लगाते हुये मसाज करें। ऐसा प्रतिदिन करने से कुछ दिन बाद ही दांतों में चमक आ जायेगी।

Also Read:भारत की महंगाई से परेशान हैं तो जानिए एशिया के दूसरे देश का हाल

खूबसूरत बालों के लिये (for beautiful hair)

नारियल के तेल में प्याज का रस (Onion Juice) मिलाने, इसके बाद इसे बालों में मजास करते हुये धीरे-धीरे लगायें। ऐसा हप्ते में एक या दो बार करें। कोशिश करें कि जिस दिन बाल धोयें उस दिल बालों के सूखने के बाद इसका उपयोग करें। आप देखेगें कि धीरे-धीरे आपके बाल सुंदर और चमकीले हो जायेंगे। बालों का झडऩा पूरी तरह से बंद हो जायेगा। 

Also Read:H3N2 वायरस ! इस राज्य में तेजी से फैल रहा संक्रमण; दो सब-वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

खूबसूरत एड़ियों के लिए (for beautiful ankles)

नारियल के तेल में शिया बटर (Shea Butter) मिलाकर एडिय़ों में लगायें। इसका उपयोग रात में करें। सोते समय पैरों को अच्छे से साफ कर एडिय़ों में इसे लगायें। ऐसा करने से कुछ रोज में ही आपकी एडिय़ां खूबसूरत और मुलायम (beautiful and soft) हो जायेंगी। 

Also Read:48500 साल पहले मर चुके 'जॉम्बी वायरस' को वैज्ञानिकों ने किया जिंदा

अंडरआर्म्स के लिए (for underarms)

नारियल के तेल में बेकिंग सोडा (Baking soda) में मिलाकर इसे अंडरआर्म्स पर लगायें। अंडरआर्मस को अच्छी तरह से साफ कर इसका उपयोग करें। अप देखेंगे कि धीरे-धीरे कुछ दिन में ही अंडरआर्म्स का रंग बिल्कुल साफ हो जायेगा। 

Also Read:भारत में जब चली थी पहली ट्रेन, देख कर हैरान रह गये थे लोग

आखों के डार्क सर्कल (dark circles of eyes)

नारियल के तेल में कॉफी पाउडर (Coffee Powder) को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और फिर इसे आंखें के नीचे डार्क सर्कल में लगायें। ऐसा प्रतिदिन करें। कुछ दिनों बाद आप देखेंगे कि डार्क सर्कल धीरे-धीरे गायब हो जायेंगे और अपकी आंखें फिर से खूबसूरत हो जायेंगी।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved